नया रिकार्ड बनाएंगे, मतदान प्रतिशत बढाएंगे : सीईओ जिला पंचायत

मिहोना, मेहदवा और रौन के स्कूलों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
शा. स्कूल परिसर में दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ, सेंकडों बच्चे और शिक्षक हुए शामिल

भिण्ड, 01 नवम्बर। भिण्ड जिले में कम वोट प्रतिशत के दाग को मिटाने जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने न केवल कमर कस ली है बल्कि उनके साथ समस्त विभागों ने भी कार्य को जमीन पर उतारना आरंभ कर दिया है। इसी तारतम्य में वे मिहोना, मेहदवा और रौन के स्कूलों में पहुंचे और उन्होंने मतदान प्रतिशत बढाने हेतु बच्चों शिक्षकों को जागरुक किया तथा उन्हें शपथ भी दिलाई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव सहित बीईओ कर्ण सिंह कुशवाह, स्कूलों के शिक्षक और बडी संख्या में बच्चे मौजूद थे।
तीनों स्थानों पर आयोजित गतिविधियों में जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने सभी से अधिक से अधिक वोट डालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भिण्ड को जागना होगा और मुझे विश्वास है कि इस बार हम नया रिकार्ड बनाएंगे और मतदान का प्रतिशत जरूर बढेगा।
स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि भिण्ड की माटी ने सदैव अपना नाम किया है, अभी मतदान का पर्व निरंतर है, अब बारी हम सबकी है इस पर्व में अपनी भागीदारी करें। आने वाले दिनों में हम कम मतदान के दाग को हटा देंगे। कार्यक्रम का संचालन डीईओ हरिभुवन सिंह तोमर और आभार प्रदर्शन बीईओ कर्ण सिंह कुशवाह ने किया।