लहार चुनाव प्रेक्षक ने अंतर्राज्यीय नाकों एवं मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 01 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र 11 लहार के लिए भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली से नियुक्त किए गए प्रेक्षक कान्हूराज एच. बगाटे (आईएएस-2011) ने बुधवार को दबोह थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा सलैया और धौरका बॉर्डर पर स्थापित अंतर्राज्यीय नाकों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वमनपुरा, ज्ञानपुरा के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य जनों से भेंट कर निर्भीक होकर मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर मतदान केन्द्रों पर लिखे हुए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में उनके साथ लहार विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी नवनीत कुमार शर्मा, एसडीओपी रविन्द्र विलवाल, इलेक्शन सुपर वाइजर कमलेश झा, दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा मौजूद रहे।