दबोह पुलिस एवं एसएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान पकडी सात लाख कीमती चांदी

भिण्ड, 31 अक्टूबर। पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन, पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. आसित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नगदी व मूल्यवान धातुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं समस्त नाका प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक परमानंद शर्मा एवं उनकी टीम तथा एसएसटी अधिकारी डॉ. कुलदीप ने धौरका नाका पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से सात लाख रुपए कीमती चांदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक व्यक्ति समथर तरफ से मोटर साइकिल पर पिठु बैग लेकर आ रहा था, जिसको पुलिस तथा एसएसटी टीम ने रोक कर चैक किया, उसके पिठु बैग में 9.758 किलो ग्राम चांदी कीमत करीब सात लाख रुपए की रखी पाई गई। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रविकांत पुत्र चंन्द्रशेखर सोनी उम्र 32 साल निवासी महावीरपुरा, थाना मौठ, जिला झांसी उप्र बताया। बाद में मौके पर एसएसटी प्रभारी डॉ. कुलदीप ने समक्ष पंचान विधिवत जब्त कर जब्ती पंचनामा तैयार किया एवं जब्तशुदा चांदी को एचसीएम के सुपुर्द कर मालखाना रखबाई गई थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक परमानंद शर्मा, एसएसटी टीम प्रभारी डॉ. कुलदीप, सउनि ओमकार सिंह तोमर, आरक्षक सवेन्द्र सिंह थाना दबोह की सराहनीय भूमिका रही।