अंतर्राज्यीय चैकिंग नाका पाण्डरी से तीन लाख 26 हजार 950 नगदी बरामद

चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम तथा ऊमरी पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 31 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निर्विघ्न तथा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड संजय सिंह के मार्गदर्शन में एसएसटी टीम तथा थाना ऊमरी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के पालन के दौरान बॉर्डर नाका पाण्डरी से तीन लाख 26 हजार 950 रुपए नगदी बरामद करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने जाने हेतु भिण्ड पुलिस तथा प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों में लगने वाली भिण्ड जिले की सीमा पर चेकिंग हेतु नाका व एसएसटी टीम लगाई गई है। ग्राम पाण्डरी पर लगी एसएससी टीम तथा ऊमरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मंगलवार को एसएसटी टीम प्रभारी मनोज राय तथा ऊमरी पुलिस द्वारा बॉर्डर नाकाबंदी पर संयुक्त चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान आई20 कार क्र. एम.पी.38 सी.8837 में रखे दो लाख 70 हजार रुपए तथा बुलेरो पिकअप क्र. एम.पी.07 जी.ए.8221 में रखें 56 हजार 950 रुपए नगदी मिली। जिनके संबंध में कोई वेध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त रकम को एसएसटी टीम ने पृथक-पृथक बरामद की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भानसिंह सिसोदिया, एसएसटी प्रभारी मनोज सिंह, थाना नयागांव के एएसआई मनोज सिंह, आरक्षक अमित बघेल, संतोष जाट, यशवंत पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।