भिण्ड, 28 सितम्बर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने मंगलवार को विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन दिया और वाटर वक्र्स बिजलीघर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। उनके साथ नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, राहुल कुशवाहा, सूरजपाल सिंह कुशवाह, शंकर सिंह राजावत भी मौजूद थे।
धरने में शामिल हुए शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा को विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों ने ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उनकी प्रमुख मांगे दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मियों को केन्द्र के समक्ष न्यूनतम वेतनमान प्रदान करें और बिजली विभाग में ठेकेदारी प्रथा को तत्काल समाप्त किया जाए। उन्होंने बिजली कर्मचारियों से कहा कि जल्दी आपके ज्ञापन की मांगों से मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविन्द सिंह को अवगत कराएंगे कांग्रेस पार्टी आपकी मांगों को उचित मंच पर उठाएगी जाएगी।
बिजली कर्मचारियों की मांगें
केन्द्र सरकार के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई की दर को आधार मानकर तेलंगाना और अन्य राज्य अपने यहां दैनिक वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों केन्द्र के समक्ष न्यूनतम वेतन प्रदान कर रहे हैं, मप्र में यह वेतन क्यों नहीं बढ़ाया गया, इस को तत्काल परीक्षण करके वेतन बढ़ाया जाए। मप्र विद्युत क्षेत्र से ठेकेदारी कल्चर समाप्त कर आउटसोर्स रिफॉर्म नीति बनाई जाए, छोटे पद सृजित कर ठेका कर्मियों को इन पदों पर संविलियन कर उन्हें नियमित किया जाए। बिजली विभाग आउटसोर्स कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने हेतु आदेश जारी किए जाएं, राष्ट्रीय त्योहारों पर काम करने के एवज में अलाउंस प्रदान भी किया जाए। विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराई जाएं। ठेकेदारी प्रथा के दौरान विद्युत दुर्घटना में मृतक हुए सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों को संविदा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान करने हेतु आदेश जारी किए जाए।