जिला पंचायत सीईओ ने मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ
भिण्ड, 29 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वीप गतिविधि के तहत जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत ग्राम पंचायत भुजपुरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार सरियाम ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं मतदाताओं से चर्चा करते हुए यह बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांग के लिए विशेष सुविधा दी गई है। घर बैठे ही मतदान की सुविधा भी इस बार निर्वाचन आयोग दे रहा है। जिससे पोस्टल मतदान से वृद्धजन अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। सभी व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में है वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही ग्राम के पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर आजीविका मिशन से अमृतलाल सिंह डीपीएम, ब्लॉक प्रबंधक रामेन्द्र सिंह सेंगर एवं ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित रहे।