इस बार सर्वाधिक मतदान करने का रिकार्ड बनाएंगे : सीईओ

स्वास्थ्य शिविर में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

भिण्ड, 29 अक्टूबर। कम मतदान का दंश भिण्ड जैसी वीरों की भूमि पर कलंक है, हम सबको मिलकर इसे मिटाना है, आज स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर हम जहां एक ओर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें वहीं भिण्ड के स्वास्थ्य को भी सुधारें। इसमें सबसे पहले मतदान पर्व पर अपनी और परिवार की जिम्मेदारी निभाएं। भिण्ड के सभी जागरुक मतदाता मतदान करें और और अन्य लोगों को भीं प्रेरित करें। इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. विनय कुमार, सहयोगी विश्वनाथ सिंह सहित विजय यादव, राजकुमार यादव, धर्मेन्द्र चौधरी, संजीव श्रीवास, ममता श्रीवास्तव, कामिनी कुशवाह, पूनम कुशवाह, संगीता जैन, मधु चौधरी, गगन शर्मा, राहुल यादव सहित चिकित्सक दल और स्कूल स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित रहे।
किशोरी पब्लिक स्कूल परिसर में जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि भिण्ड वीरों की भूमि है, यहां के लोग जब संकल्पित होते हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, चाहे वह लिंगानुपात का क्षेत्र हो या नकल रोको अभियान, सबमें भिण्ड ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। आज के इस धार्मिक आयोजन में मेरी आपसे अपील है कि इस त्योहार पर आने वाले परिजनों को वोट देकर जाने को सलाह दें।
इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा भिण्ड जिला उत्साही युवाओं का जिला है, यहां जो बच्चा जिस कार्य को मन में ठान लेता है फिर हर हाल में करता है, इसलिए हर क्षेत्र में ऊर्जावान बच्चों ने आगे निकलकर के भिण्ड का नाम रोशन किया है। खेल का क्षेत्र हो या आईएएस, आईपीएस के एग्जाम हों या खेल हों या नकल रोकने का अभियान हो सब क्षेत्र में भिण्ड के ऊर्जावान छात्र जाने जाते हैं, अब उन्हें यह कर्तव्य निभाना है कि किसी भी तरह से कोई भी अपने आसपास में रिश्तेदार मतदान करने से ना रह जाए जिससे हमारे भिण्ड से यह कलंक सदा के लिए मिट जाए। उन्होंने कहा बच्चे भविष्य की नींव हैं और समय समय पर इन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। अब समय आ गया है कि बच्चे अपनी भूमिका का निर्वहन करें और भिण्ड को कम मतदान के दाग से मुक्ति दिलाएं। आज इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मतदान जागरुकता भी लाना है। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सोनपाल यादव ने किया।