गोहद से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने किया नामांकन दाखिल

भिण्ड, 27 अक्टूबर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने भिण्ड जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने हठीले हनुमान मन्दिर, छेकुर हनुमान मन्दिर पर पूजा कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क पुराना बस स्टैण्ड से आरंभ हुआ और सदर बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टेण्ड होकर मौ रोड स्थित श्याम वाटिका पहुंचे। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वासुदेव शर्मा, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, मुरारीलाल मुदगल, रवि मुदगल, देवाशीष जरारिया, बदन सिंह तोमर, मुन्नालाल भटेले, नन्हेराज गुर्जर, संजीव यादव के आतिथ्य में चुनाव कार्यलय का शुभारंभ किया गया। तदुपरांत कांग्रेस प्रत्याशी काफिले के साथ नामांकन दाखिल करने भिण्ड रवाना हुए। जहां जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, आशीष गुर्जर, चुनाव अभिकर्ता गोपाल पचौरी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।
मौ में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज
गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई के चुनाव कार्यालय का उदघाटन 28 नवंबर को सुबह 11 बजे नया बस स्टैण्ड मौ स्थित बालीशाह दरगाह के बगल में पदम जैन की बगिया में किया जाएगा।