55 वाहनों पर कार्रवाई कर बसूला 18 हजार शमन शुल्क

यातायात पुलिस ने नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहनों पर की कार्रवाई

भिण्ड, 27 अक्टूबर। यातायात पुलिस भिण्ड ने शुक्रवार को अभियान चलाकर 55 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 18 हजार रुपए की शमन शुल्क बसूल किया। निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के दिशानिर्देश जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने दिए हैं। जिसके अनुसार जगह जगह चेकिंग पॉइंट लगा कर वाहनों की तलाशी के साथ हूटर, काली फिल्म, पार्टी का झण्डा, वेनर, स्टीकर आदि लगा पाया जाता है तो ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को यातायात सूबेदार नीरज शर्मा ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के 55 चालान काटे गए, वहीं करीब 18 हजार रुपए का शमन शुल्क बसूल किया गया है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि सभी नागरिक आदर्श आचार्य संहिता के नियमों को मानकर चलें एवं चालानी कार्रवाई के साथ कोई भी अप्रिय घटना से भी बच सकते हैं। वाहनों पर बडे झण्डे लगाने से दुर्घटना का खतरा बढ जाता है, हूटर लगाने से पुलिस के सायरन बजाकर आमजन को परेशान किया जाता है। झूठ बोलकर काली फिल्म का इस्तेमाल गलत कार्यो में होता है, ऐसे वाहनों को पुलिस द्वारा तत्काल चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। चैकिंग दल में आरक्षक फिरोज खान, मोहित सिंह, राहुल सिंह, अमजद खान, आजाद खान आदि जवान रहे मौजूद।