मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शपथ व जागरुकता रैली आयोजित

सीईओ जिला पंचायत ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 27 अक्टूबर। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत शा. कन्या उमावि लहार, शा. उमावि दबोह और शा. कन्या हाईस्कूल आलमपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज सरियाम और जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड एचएस तोमर की उपस्थिति में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें मतदाता शपथ और मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम लहार में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसके उपरांत दबोह और आलमपुर में भी मतदाता शपथ और मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। लहार नगर के शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली में बढ-चढकर भाग लिया। मतदाता जागरुकता रैली से पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, पालकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदाता शपथ दिलाई और सभी बच्चों से अपील कर कहा कि वह अपने पालकों, रिशतेदारों और पडोसियों इत्यादि से मतदान के महत्व को बताएं और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि भिण्ड जिले में विकास खण्ड लहार मतदान प्रतिशत में अब्बल रहे।
मतदाता शपथ के उपरांत जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर लहार के प्रमुख मार्ग से लोहिया चौक तक निकाल कर शा. कन्या उमावि लहार में समाप्त हुई, रैली में छात्र एवं छात्राओं ने पंक्तिबद्ध तरीके से हाथों में मतदाता जागरुकता की पट्टिकाओं के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार आरके बांगरे, वरिष्ठ प्राचार्य शा. कन्या उमावि लहार कोमल सिंह परिहार, पूर्व बीआरसी लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, शा. उमावि ऊमरी के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह तोमर, सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य दीपेन्द्र सिंह, ब्लॉक सह समन्वयक लहार जानकीनंदन समाधिया, सीएम राइज विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र दोहरे, शा. कन्या मावि के प्रधानाध्यापक संतोष दीक्षित, जन शिक्षक दीपेन्द्र सिंह, संदीप शिवहरे, संतोष परिहार, संजय वर्मा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।