विजयादशमी पर हुआ अंतर्राज्यीय दंगल का आयोजन

अंतिम कुश्ती 15 हजार की लगी बोली

भिण्ड, 24 अक्टूबर। विजयादशमी के पावन पर्व पर मां बीजासेन की कृपा से दबोह में अंतर्राज्यीय दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में दूरदराज के पहलवान अपने हुनर दिखाने आते हैं। दबोह में दंगल का आयोजन वर्षों से कराया जा रहा है। मंगलवार को दंगल में कुल 22 कुश्ती हुईं, जिनमे अधिकांश बराबरी पर छूटीं, तो कई कुश्ती में पहलवानों ने अपने दांव के हुनर दिखाए। इस दंगल में पंजाब, ग्वालियर, भिण्ड, उत्तर प्रदेश जैसे जगहों के व्यख्यात पहलवान पहुंचे। दर्शकों को सबसे ज्यादा रोमांचित नीरज ग्वालियर और प्रमोद शमशाबाद के पहलवानों की कुश्ती ने किया। जिसमें प्रमोद विजय हुए, वहीं बीरेन्द्र दतिया और जितेन्द्र आगरा के बीच कडा मुकाबला हुआ, जिसमें बीरेन्द्र विजय हुए। इस कुश्ती पर समिति द्वारा 4100 की बोली लगाई गई थी।

वहीं इस दंगल की अंतिम कुश्ती 15 हजार रुपए की कराई गई, जो सचिन मथुरा और नबाब अली पंजाब के बीच हुई, यह कुश्ती बराबर पर छूटी। इन पहलवानों को दंगल समिति ने लगी हुई इनाम की राशि भेंट की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष के पति नरेन्द्र दुधारिया, कांग्रेस के वरिष्ट नेता शिवनारायण दुबे, नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम कौरव, दीवान कौरव, रियाज खान, शेरे पठान, मकबूल पठान, धर्मसिंह यादव आदि मौजूद रहे।