डीएटीसीसी भिण्ड ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस

भिण्ड, 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) भिण्ड द्वारा गौरी सरोवर पर स्थानीय समुदाय के लोग एवं स्कूली छात्राएं पूजा ओझा, मुस्कान एवं अनुष्का एवं डीएटीसीसी के अधिकारीगण एवं सदस्यों के साथ बर्ड वॉचिंग सेशन में भाग लिया तथा गौरी सरोवर में केनोइंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों ने तैराक, नौका विहार, अन्य गतिविधियों का लुफ्त उठाया। जिसके उपरांत हैरीटेज यात्रा धार्मिक स्थल गौरी सरोवर पर काली माता मन्दिर, मोटे गणेश मन्दिर, कालेश्वर महादेव मन्दिर, त्रियम्बकेश्वर महादेव मन्दिर होते हुए किला परिसर तक यात्रा पूर्ण की गई।
इसके उपरांत किला परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता सबका व्यवसाय स्वच्छता ही सेवा है थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम कम आयोजित कर साफ सफाई का कार्य किया गया एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों, स्थानीय सुमदाय, कॉलेज के विद्यार्थियों एवं रोजगार कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, जिला होमगार्ड अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के साथ पुरातत्व संग्रहालय में पर्यटन के विकास हेतु संगोष्ठी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु सुझाव दिए। संगोष्ठी में कार्यक्रम में शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड के प्रचार्य डॉ. सुधीर दीक्षित, जिला पुरातत्व अधिकारी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, रोजगार अधिकारी शिवराज सिंह यादव, उपसंचालक कृषि, डीएटीसीसी के सदस्य अशोक सिंह तोमर, राधेगोपाल यादव सम्मिलित हुए।