राज्यमंत्री भदौरिया ने शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचकर दी सांत्वना

आकाशीय बिजली से दो मृतकों के परिवारजनों को छह लाख की आर्थिक सहायता के चैक भेंट किए

भिण्ड, 27 सितम्बर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम पंचायत मानहड़ पहुंचकर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मृत्यु हो जाने पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी का कार्यकर्ता आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।
जानकारी के अनुसार मानहड़ गांव के विजय प्रताप सिंह पुत्र ज्ञानसिंह भदौरिया और धर्मेन्द्र पुत्र भानसिंह भदौरिया की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मप्र सरकार की ओर से मृतक के परिवारजनों को क्रमश: चार लाख और दो लाख की सहायता की राशि का चेक प्रदान किए। साथ ही उन्होंने गांव में करीब 40 शोकाकुल परिवारजनों के घर जाकर भी उनके प्रति संवेदना प्रकट की। कोरोना वायरस के चलते वे जिन परिवारों तक नहीं पहुंच पाए थे, उनके घर पहुंचकर मृतकों की आत्मशांति हेतु को ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष जेलसिंह नरवरिया एवं ग्राम पंचायत के सरपंच उनके साथ मौजूद थे।