भिण्ड, 24 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुकेडा में खेत में काम कर रहे एक किसान युवक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उदयबीर सिंह चौहान ग्राम तुकेडा ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की दोपहर में गांव का युवक सत्यजीत सिंह पुत्र उदय सिंह चौहान उम्र 20 साल अपने खेत में पानी दे रहा था, तभी विद्युत ट्रांसफार्मर के पास जमीन में करंट आने से उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत लाइन बंद कराकर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।