27 हजार की अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 24 अक्टूबर। जिले मौ, अमायन एवं रावतपुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 27 हजार की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को मौ थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बडेरा में मौ-सेंवढा रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से चार पेटी देशी प्लेन मदिरा कीमत 20 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सोनू पुत्र हिमाचल चौहान निवासी ग्राम बडेरा बताया है। इसी प्रकार अमायन थाना पुलिस ने ग्राम दयाल सिंह का पुरा से आरोपी रामप्रकाश शिवहरे को गिरफ्तार कर उसके घर के सामने से 50 क्वार्टर देशी शराब कीमत पांच हजार रुपए की बरामद की है। उधर रावतपुरा थाना पुलिस ने खजूरी मोड से आरोपी शिशुपाल पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम खजूरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर देशी शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है।