ट्रेक्टर से कुचली भैंस की पूंछ, मामला दर्ज

भिण्ड, 24 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पतौखी का पुरा में एक ट्रेक्टर चालक ने भैंस की पूंछ कुचल दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 429, 279 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सोवरन जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम पतौखी का पुरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में उसकी भैंस घर के बाहर बंधी तभी गांव में रहने वाले अनिल पुत्र कदम सिंह जाटव ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर उसकी पूंछ कुचल दी। जिससे भैंस को चोटें आई हैं।