भिण्ड, 24 अक्टूबर। जिले के देहात एवं गोरमी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल चार आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादिया पुष्पा पत्नी चरन सिहं राजावत उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर बीटीआई रोड भिण्ड ने बताया कि गत 21 अक्टूबर की शाम को घरेलू काम-काज को लेकर उसके पति गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो उसके पति ने मारपीट कर जाने से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिलोली निवासी फरियादी अकिंत पुत्र रामप्रकाश गर्ग उम्र 18 साल से पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में क्रिकेट के विवाद को लेकर आरोपीगण भूरा गुर्जर निवासी ग्राम खिल्ली, रमाकांत शर्मा निवासी ग्राम वर का पुरा एवं राहुल गुर्जर निवासी सुकाण्ड ने क्रिकेट मैच ग्राउण्ड राम ईंट भट्टा के पास ग्राम वर का पुरा में उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।