श्रृद्धालुओं पूजा-अर्चना एवं कन्याभोज कराकर खोले व्रत
माता को समर्पित नेजा एवं जवारे
भिण्ड, 23 अक्टूबर। नवरात्रि के चलते जिलेभर में माता की भक्त की धूम रही। यहां नवमी के दिन सोमवार को माता के मन्दिरों सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भीड दिखाई दी। जो श्रृद्धालु नवरात्रि में नौ दिवस से व्रत कर रहे उन्होंने माता के मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा कन्या पूजन एवं भोज के साथ व्रत खोले।
नवरात्रि में अंतिम दिन नवमी पर भिण्ड जिले में पावई माता मन्दिर, भवानीपुरा में बाडी माता मन्दिर, चरथर वाली माता मन्दिर, संतोषी माता मन्दिर, एसएएफ वाली माता के मन्दिर, ज्वाला माता मन्दिर गढैया आदि स्थानों पर मेलों का आयोजन किया गया। जहां नौ दिवस तक व्रत रखने वाले श्रृद्धालुओं ने सुबह से माता के मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा कन्या पूजन एवं भोज के साथ अपने-अपने व्रत खोले। वहीं जिन श्रृद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में माता के जवारे बोए थे, शाम को मन्दिरों में पहुंचकर माता को जवारे एवं नेजा समर्पित किए। वहीं शहर के गायत्री माता मन्दिर, गंगा मन्दिर, गायत्री माता मन्दिर कुम्हरौआ सहित अन्य मन्दिरों में भी माता के भक्तों ने पहुंचकर हवन-पूजन किए।
इसी के साथ ही जिले में विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा माता की प्रतिमा स्थापित की गईं थीं, जहां नौ दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम एवं झांकियों का आयोजन किया गया। नवमी के दिन इन स्थानों पर कन्याभोज एवं भण्डारे के आयोजन किए गए। माता की प्रतिमाओं का विजयदशीम के अवसर पर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया जाएगा।
आज जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा विजयदशमी का पर्व
भिण्ड जिले में मंगलवार को विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां भिण्ड शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल वनखण्डेश्वर मन्दिर पर महादेव का राजसी श्रृंगार किया जाता है। जिसमें महादेव का चांदी के रत्न जडित मुकुट से श्रृंगार होता है। जिसके दर्शन करने के लिए दूरदराज से लोग भिण्ड पहुंचते हैं। वहीं जिले के अन्य मन्दिरों पर भी विजयदशमी की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसमें कई मन्दिर पर भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा।