गोहद में प्रारंभ हुआ स्वदेशी सप्ताह
भिण्ड, 27 सितम्बर। स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर संपूर्ण देश में स्वदेशी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुरैना विभाग संयोजक आचार्य बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में घर-घर स्वदेशी का आग्रह, संगोष्ठियां, जन जागरण, विद्यालय, महाविद्यालय संपर्क में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गोहद नगर में विभिन्न विद्यालयों में संपर्क करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग हेतु आग्रह किया गया। बालक-बालिकाओं के माध्यम से प्रत्येक अभिभावक को यह संदेश भेजा गया कि जब भी बाजार जाएं स्वदेशी वस्तुएं खरीदें। विशेषकर स्थानीय दुकानदारों से वस्तुएं खरीदेंं। क्योंकि ऑनलाइन सामग्री मंगाने से हमारे खुदरा व्यापारी भाई और स्थानीय दुकानदार बेरोजगार होने की स्थिति में आ जाएंगे और देश की अर्थ व्यवस्था बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा चौपट कर दी जाएगी। बालक बालिकाओं ने संकल्प लिया कि न तो हम ऑनलाइन सामान खरीदेंगे और ना कभी विदेशी सामान ही खरीदेंगे।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के तहसील अभियान प्रमुख नाथूराम अग्रवाल, सह प्रमुख कालीचरण शुक्ला, ग्रामीण संयोजक कमलेश राजौरिया, तहसील संयोजक मयंक कांकर, सहसंयोजक कपिल शर्मा, समाजसेवी अरविंद शर्मा, संजय शुक्ला, डॉ. राजेश, निरंजन कंसाना, अनिल सिंह, विशाल सिंह, बृजबिहारी शर्मा, करण सिंह चौरसिया के साथ-साथ समाजसेवी एवं शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।