स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत हुआ आयोजन
भिण्ड, 27 सितम्बर। जिले के अग्रणी शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में गत दिवस स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना संभाग रीवा एवं यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में ओपन विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया गया। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि इस जिला स्तरीय विशेष भर्ती अभियान में जिले के महाविद्यालयों द्वारा गूगल फार्म से रजिस्ट्रेशन करवाए गए थे। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ जिला भिण्ड के नोडल अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह दोहरे ने बताया कि इस भर्ती अभियान में जिले के 11 महाविद्यालयों से विद्यार्थियों उपस्थित रहे। महाविद्यालय के टीपीओ प्रो. देवेन्द्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि पीजी कॉलेज भिण्ड में फिलिप कार्ड कंपनी द्वारा 15 वैकेंसी के लिए 15 छात्रों को कंपनी द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। भर्ती अभियान में फिलिप कार्ड द्वारा विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया तथा आरोहन फाईनेंस कंपनी द्वारा ऑनलाइन लिंक के माध्यम से साक्षात्कार लिए गए तथा सत्र में विद्यार्थियों के नाम शॉर्टलिस्टेड किए गए एवं उनसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में बायोडाटा संग्रहित किया गया। अगले साक्षात्कार सत्र के लिए कंपनी स्वयं छात्रों से संपर्क करेगी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के महाविद्यालयीन प्रभारी प्रो. देवेन्द्र सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन एवं संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में प्रो. कमल कुमार हिण्डोलिया प्रो. विनोद बिजोलिया, प्रो. आभाष अष्ठाना, प्रो. राजीव कुमार जैन, प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो. राकेश सिंह तोमर, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. गजेन्द्र सिंह एवं महाविद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।