तीन कट्टे एवं दो कारतूस सहित युवक दबोचा

असलाह ले जाने में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी जब्त

भिण्ड, 23 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत बरासों थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर के तीन कट्टे एवं दो जिंदा राउण्ड जब्त किए गए हैं। साथ ही उसकी अपाचे मोटर साइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
जानकारी के मुताबिक बरासों थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सीपीएस चौहान को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो प्रिंटेड शर्ट एवं नीले रंग का जींस का पेंट पहने हुए है, जो बिना नंबर की काले रंग की अपाचे मोटर साइकिल से दंदरौआ की ओर से अमायन की तरफ अवैध हथियार लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने मय पुलिस बल अमायन-गाता रोड स्थित कैमोखरी तिराहे पर घेराबंदी की। उसी दरम्यानी एक युवक अपाचे मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह रोड के नीचे उतरकर वाहन को पटक कर भागने लगा, जिसे घेरकर पकड लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विकास चौहान पुत्र राजवीर सिंह चौहान निवासी ग्राम बरेठी खुर्द थाना अमायन बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर के तीन कट्टे एवं दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए, जिसकी कीमत करीब 15 हजार 800 रुपए बताई गई है। पुलिस ने मोटर साइकिल एवं असलहा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।