अंडर-11 एवं अंडर-19 में गोल्ड मैडल, अंडर-14 में कांस्य पदक जीते
भोपाल, 23 अक्टूबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल नचाराम, हैदराबाद में अक्टूबर 2023 में आयोजित 10वीं सीबीएसई नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप 2023-24 में कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल बीएचईएल की लडकियों ने प्रिंसिपल सिस्टर एन जॉइसी और कोच श्रीमती सीमा गुप्ता के मार्गदर्शन में स्कूल का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारत से 93 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें कार्मल की लडकियों अंडर-19, अंडर-14 और अंडर-11 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-11 एवं अंडर-19 की बच्चियों ने स्वर्ण पदक एवं अंडर-14 ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-11 में कर्णिका त्रिपाठी, भावी, लावण्या, दर्शिका, रिधिमा, सोनम, अनन्या एवं आद्या चतुर्वेदी सम्मलित हुई, वहीं अंडर-19 में अस्मि रघुवंशी, आर्या, अनूठी, दृष्टि, जेसिका, दिया, दर्शिका एवं अन्वेषा ने भाग लिया और अंडर-14 में दिशा, अलीशा, मीमांसा, आशिता, आराध्या, आन्या, प्रगुण्य, ओशिन एवं कनिष्क सम्मलित हुईं। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल एवं पूरे कार्मल परिवार ने विजेताओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। विजेता बच्चियां यूरो एशिया एरोबिक्स चैंपियनशिप कजाकिस्तान एवं ओपन वल्र्ड एरोबिक्स चैंपियनशिप मास्को के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।