भिण्ड, 22 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन में निगरानी बदमाशों एवं गुण्डों की चैकिंग का अभियान चलाया गया।
जिले के सभी अनुभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में विभिन थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग एवं सर्चिंग की गई। इस दौरान उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न रहने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही किसी भी सूरत में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करने पर उसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई। जिले भर के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस ने कुल 134 निगरानी बदमाश एवं 160 गुण्डों को चैक कर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शांति से रहने की हिदायत दी गई।






