श्रीकृष्ण ने मां जगदम्बा की आराधना कर अपने खोए हुए पुत्र को प्राप्त किया

वाटर वक्र्स स्थित शहीद पार्क में चल रही है श्रीमद् देवी भागवत कथा

भिण्ड, 21 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शहीद पार्क वाटर वक्र्स भिण्ड में श्रीमद् देवी भागवत कथा चल रही है। कथा के सातवें दिन व्यास गद्दी से आचार्य रामजीवन शुक्ला ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने खोए हुए पुत्र को पाने के लिए अखिल ब्रह्माण्ड नायिका जगदम्बा की आराधना की। जिस पर भगवती ने प्रगट होकर कृष्ण से कहा कि आप दुखी न हों, आपका पुत्र जीवित है जो तुम्हें 16 वर्ष बाद सम्भाशुर दैत्य को मारकर भगवती रति से विवाह कर प्राप्त होगा। इसलिए आप देवी भगवती की आराधना करें एवं श्रीमद् देवी भागवत की कथा सुनें। इस अवसर पर विनोद दीक्षित एडवोकेट, अनिल शर्मा, आनंद बरुआ, रामविलास शर्मा एडवोकेट ने व्यास पूजन किया। परीक्षित नमो नारायण दीक्षित ने समस्त देवी भक्तों का स्वागत किया।