भिण्ड, 27 सितम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशवगढ़ के पास ट्रोल ने गाय को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रोल चालक के विरुद्ध धारा 279, 429 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी चन्द्रभान पुत्र रामअवतार राजावत उम्र 25 साल निवासी ग्राम केशवगढ़ ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में एक गाय रोड के किनारे खड़ी थी तभी ट्रोला क्र. आर.जे./सी.बी.6392 के चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रोला चलाते हुए गाय को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।