बालिका दिवस पर क्रीड़ा भारती ने किया बालिकाओं का सम्मान

भिण्ड, 26 सितम्बर। बालिका दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती ने गौरी सरोवर के किनारे स्थित बोट क्लब पर वाटर स्पोर्ट के साथ-साथ अन्य खेल गतिविधियों की बालिकाओं का भी सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर डीएसपी पूनम थापा, विशिष्ट अतिथि रजनी गुर्जर और गीता सिकरवार उपस्थित रहीं। अध्यक्षता दानवीर दीक्षित एवं मंच संचालन कु. साक्षी यादव ने किया। मंच पर कयाकिंग कैनोइंग सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, जन अभियान परिषद के शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विद्या भारती के महासचिव प्रमोद गुप्ता और क्रीड़ा भारती अध्यक्ष एवं कयाकिंग कैनोइंग के संरक्षक राधेगोपाल यादव भी मौजूद थे।


सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय मेडल प्राप्त करने वाली पैरा खिलाड़ी पूजा ओझा तथा पैरा खिलाड़ी अनुराधा श्रीवास का सम्मान किया गया। उसके बाद भिण्ड की पहली ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी साक्षी श्रीवास्तव, गौरी सरोबर में पहली बार पानी में उतरने वाली साक्षी यादव, केनो सलाम इंडिया टीम की सदस्य की सदस्य श्रेया यादव के अलावा माधवी चौधरी, काजल यादव, नेहा यादव, सत्या तोमर, नीतू तोमर एवं सबसे छोटी खिलाड़ी अनन्या माझी के साथ-साथ अन्य 20 बालिकाओं का सम्मान किया गया और राष्ट्रीय स्तर ड्रैगन वोट की टीम में चुने गए हिमांशु यादव, शिवम भदौरिया, निश्चल यादव, अनिल माझी भी सम्मानित किए गए। आभार प्रदर्शन डॉ. योगेन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी महिला पुलिस अधिकारियों ने वाटर स्पोर्ट्स के बालिका खिलाडिय़ों के साथ ड्रैगन बोट चलाकर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का कार्य किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रवेन्द्र शर्मा, शिक्षक गगन शर्मा, खेल विभग से संजय, पंकज, राम बघेल, रविकांत धाकड़, अमित सिरोठिया, राहुल यादव, विजय यादव भी मौजूद थे।