ऊमरी पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

चार लाख से अधिक का माल जब्त

भिण्ड, 26 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत ऊमरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी उपेन्द्र जाटव पुत्र मंशाराम जाटव निवासी कनावर रोड ऊमरी ने गत 23 सितंबर को थाने में आकर शिकायती आवेदन दिया जिसमें उल्लेख किया कि मेरे घर से दरम्यानि रात्रि को अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध क्र.240/21 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी थी। तभी विवेचना के दौरान संदेही व्यक्ति फिरोज खान पुत्र महबूब खान निवासी बर का टोला ऊमरी से पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने चोरी करना स्वीकार किया। दूसरी घटना 26 सितंबर 2020 की है, जहां फरियादी वीपी सिंह पुत्र सुदामा सिंह प्रजापति निवासी गुसींग ने थाने आकर शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें बताया कि मेरे घर से अज्ञात चोर सोने चांदी के तहत नगदी सहित लाखों रुपए का माल लेकर रफूचक्कर हो गया है। आरोपी फिरोज ने दोनों चोरियों को स्वीकार किया है, ऊमरी पुलिस ने आरोपी चोर से एक मंगलसूत्र सोने का चार झुमकी सोने की, एक चैन सोने की, दो जोड़ी तोडिय़ा चांदी की, एक जोड़ी बिछिया चांदी के, चांदी के कंगन बच्चों के, एक जोड़ी तोड़ा, एक करधौनी, एक रजिस्ट्रेशन वाहन का एवं एक ड्रायविंग लाईसेंस तथा पेनकार्ड सहित जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।