बच्चों की लगन देख शहर से बुद्धजीवी अध्यापन के लिए आ रहे आगे

भिण्ड, 18 अक्टूबर। हम वो हैं जो ठान लें तो आसमां तक जा पहुंचे, हम वो जो दिल में मान लें तो चांद पर भी लकीर खींचे। यह बात अगर पाठशाला के बच्चों के साथ-साथ उनको पढाने के लिए आने वाले सभी शिक्षकों के हौसले को लेकर कही जाएं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
बुधवार को मानवता की पाठशाला में पहुंची शहर के चौधरी पब्लिक स्कूल की कॉर्डिनेटर कु. अंशुल शिवहरे ने बच्चों को ‘अपना परिचय कैसे दें’ विषय को गहनता से समझाया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है, लेकिन जो बच्चे किसी कारण शिक्षा से दूर हैं उन्हें हम सभी की शिक्षित करने की जिम्मेदारी होनी चाहिए। साथ उन्होंने निवेदन किया कि पाठशाला में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐच्छिक समय, श्रम एवं अन्य किसी भी सहयोग हेतु आगे आ सकते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी बबलू सिंधी, प्रभाती घोस, प्रभात राजावत, रोमा शर्मा, सोनल जैन, सामली जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।