जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण
21 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जमा होने शुरू होंगे
भिण्ड, 17 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उप निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ और एआरओ को नाम दर्शन पत्रों के संबंध में प्रशिक्षण दिया और अहम जानकारी के साथ अन्य बातों को भी बताया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में उपनिर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने उपस्थित सभी आरओ और एआरओ को नाम निर्देशन पत्रों के जमा करने के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में निर्देश दिए गए की 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्रों के जमा होने की प्रक्रिया शुरू होगी। नाम निर्देशन पत्रों के जमा करने के दौरान प्रत्याशियों को कौन कौन सी सावधानियां बरतनी है और प्रत्याशियों को किस प्रकार से जानकारी भरना है इसके संबंध में भी समस्त बातें बताई गई हैं।
प्रशिक्षण में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को नाम निर्देशन करने के दौरान अधिकतम पांच से अधिक लोग कलेक्टर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों का प्रवेश पर का निषेध कर दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों, ड्राइवर और भृत्य सभी के आईडी कार्ड जारी किए जा रहे हैं, उसके अतिरिक्त किसी को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। आम जनता की सुविधा के लिए सभी विभागों को अलग से सुविधा केन्द्र बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
भिण्ड जिले की पांचो विधानसभाओं के नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में ही जमा होंगे। इसके लिए गोहद, लहार, अटेर, मेहगांव और भिण्ड सभी आर ओ को कलेक्टर परिसर में ही कोर्ट रूम आवंटित रहेगा। प्रशिक्षण में नाम-निर्देशन पत्रों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भरने संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत तरह से सभी अधिकारियों को बताया गया। प्रशिक्षण में नाम-निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारियों को क्या सावधानियां रखनी है एवं किन औपचारिकता का विशेष ध्यान रखना है, को भी विस्तार से बताया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों से नाम-निर्देशन से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हर घटना को कवर करने के लिया सीसीटीवी फुटेज बनाए रखने के लिए सभी आरओ कक्ष में कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के लिए भी संबंधित व्यक्ति को निर्देश दिए जा चुके हैं, इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी अतिरिक्त रूप से तैनात रहेगा।