भिण्ड, 17 अक्टूबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रयोजित स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत जनशिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा नागरिक सेल्फी को बढावा देने के लिए बैंक ऑफ बडोदा लश्कर रोड पर कार्यक्रम अयोजित किया गया।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक संतोष कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाडे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे सरकार स्वच्छता को बढावा देने के लिए भरकस प्रयास कर रही है, इसी क्रम में नागरिक सेल्फी को बढावा देना है। अंत में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए समझाइश दी और सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जनशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी योगेन्द्र सिंह तोमर, अंजली शर्मा, फील्ड कॉर्डीनेटर संतोष कुमार गुर्जर, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, स्थानीय समाजसेवी एवं 20 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।