निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लडेंगे चुनाव, पत्रकारों से हुए रूबरू
भिण्ड, 17 अक्टूबर। अटेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व में कई बार मंत्री बने लेकिन विकास के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ है। विधायक मंत्री बनकर भोपाल में रहते रहे और इलाके की जनता समस्याओं से जूझती रही। यह बात मुडियाखेडा चौराहे के निकट स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन में बीसलपुरा (अटेर) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बृजेश शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि होना जरूरी है। इसलिए उन्होंने अटेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ होगी और हम जनता के साथ रहकर उनकी समस्याओं को प्रशासन और सरकार से हल कराएंगे। अटेर विधानसभा मुख्यालय होकर भी अभी तक ग्राम पंचायत है, उसे नगर परिषद बनवाने, ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों गांवों में अभी तक पहुंच मार्ग कच्चे पडे हैं, उनको बनवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिन किसानों की जमीन चंबल एक्सप्रेस-वे में गई है, उनमें कुछ किसानों को मुआवजे की राशि अभी तक नहीं मिली है, उसे दिलाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण इलाके में बिजली समस्या, सिंचाई योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन जरूरत है उन्हें निखारने की, इसलिए ग्रामीण इलाकों में युवाओं को खेल सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में पीटीआई शिक्षक रहते हुए बालक बालिकाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया और उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया।