मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ

भिण्ड, 17 अक्टूबर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल मनोज सरियाम के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद लहार में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाकर जागरुकता संदेश दिया गया।

अटेर विधानसभा में मोधना के सेक्टर आफीसर बदले

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधान सभा निर्वाचन 2023 के सुचारू रूप से संचालन के लिए विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर के मोधना के सेक्टर ऑफीसर के आदेश में संशोधन कर श्रम निरीक्षक भिण्ड मनीष झा को नया सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है।