ग्वालियर से मेहगांव तक जगह-जगह हुआ स्वागत
भिण्ड, 17 अक्टूबर। जिले की मेहगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया को बनाए जाने के बाद मंगलवार को वे अपने काफिले के साथ मेहगांव विधानसभा में स्थित दंदरौआ धाम मन्दिर पहुंचकर डॉक्टर हनुमान जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे है। इस दौरान उन्हें 70 किमी की दूरी सात घण्टे में पूरी की।
उनका डीडी नगर ग्वालियर, मालनपुर में बरेठा टोल प्लाजा, हनुमान चौराहा, सर्वा बाराहेड पेडा, छीमका, बजाज एजेंसी गोहद चौराहा, गिंगिरखी, बहुआ, मडाखेरा, खेरियाबाग, बरहद, मेहगांव में जेल रोड, शांति नगर, टीडीएस गार्डन, मुरैना चौराह, जनपद के सामने, भिण्ड चौराह, गल्ला मण्डी, पुरानी एसबीआई बैंक, हॉस्पिटल, हाट बाजार, लालपरी होटल, ग्राम कोंहार, कठमा, गाता, गितौर, अमायन मोड, चिरौल आदि स्थानों पर नागरिकों ने फूलमाला पहनकर चुनाव में विजयश्री का आशीर्वाद दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राहुल भदौरिया ने सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और देर शाम दंदरौआ धाम मन्दिर पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर हनुमान सरकार से आशीर्वाद लिया। इस दौरान महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया ने बताया कि मैं पिछले 10 वर्षों से लगातार क्षेत्र में सतत जनसंपर्क कर समाजसेवा कर रहा हूं और यह कार्य मेरा हमेशा जारी रहेगा। क्षेत्र की जन समस्याओं के निदान के लिए हमेशा क्षेत्र में रहना मुझे पसंद है। उनका स्वागत करने वालों में डॉ. परिमल सिंह तोमर, धर्मेन्द्र सिंह उर्फ संजू तोमर, संग्राम सिंह तोमर, कुंदन सिंह तोमर, बृजभूषण कुशवाह, आसाराम भदौरिया, चरण सिंह भदौरिया पप्पू, रामनिवास गुर्जर, सरदार स्वरूप सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार बब्बू, लखपत सिंह तोमर, रिंकू तोमर, भानुप्रताप सिंह जादौन, छोटू तोमर, रविन्द्र बराड, पहलवान सिंह राजावत इत्यादि प्रमुख हैं।