भिण्ड, 17 अक्टूबर। शास्त्री नगर निवासी आशीष गुप्ता को जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा वाणिज्य संकाय के विषय उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की प्रभावशीलता का अध्ययन-चंबल क्षेत्र के विशेष संदर्भ में शोध उपरांत डॉक्टर ऑफ फिलोसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया।
वीडियो सर्विलेंस टीम के आदेश में संशोधन
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधान सभा आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु गठित की गई वीडियो र्सिर्वलेंस टीम अंर्तजिला के आदेश में आंशिक संशोधन कर विधान सभा क्षेत्र अटेर के लिए प्राचार्य शा. उमावि जवासा धर्मेन्द्र नारायण तिवारी को व्हीएसटी टीम प्रमुख बनाया गया है, सहयोग में पीसीओ जनपद अटेर जगदीश प्रसाद दिनेश को नियुक्त किया गया है।