उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर मामला दर्ज

निरीक्षण में खाद्य पदार्थ मिले कम

भिण्ड, 17 अक्टूबर। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भिण्ड द्वारा शा. उचित मूल्य दुकान रछेडी के निरीक्षण के दौरान दुकान में कई खाद्य पदार्थ कम पाए गए। अधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपी दुकान के विक्रेता के खिलाफ देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ज्योति थानेश्वर द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान रछेडी का विगत दिवस निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान गेहंू कम, चावल कम, शक्कर एवं नमक कम पाया गया। तदुपरांत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने दुकान संचालक शिवकुमार भदौरिया निवासी ग्राम बिल्हौरा विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान रछेडी के विरुद्ध वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत अपराध क्र.636/23 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।