कट्टा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार

भिण्ड, 17 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्र के गढी हरीक्षा तिराहे पर अवैध हथियार कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
जानकारी के मुताबिक सहायक उप निरीक्षक दीपक सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार की शाम जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर गढी हरीक्षा तिराहे पर ईश्वरी भदौरिया की दुकान के सामने मंटू भदौरिया पुत्र राकेश निवासी जिलेदार का पुरा हरीक्षा को संदिग्ध अवस्था में घूमता पाया गया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया तो घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिदा राउण्ड बरामद किया है।