आरटीओ ने बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाकर समस्या के समाधान के दिए निर्देश

विकलांग बल ने आरटीओ को दिया ज्ञापन

भिण्ड, 14 जून। मप्र विकलांग बल के राज्य सचिव शिवराज उर्फ सौरव बघेल के नेतृत्व में भिण्ड आरटीओ को ज्ञापन दिया गया। आरटीओ द्वारा बस ऑपरेटरों की बैठक आयोजित कर विकलागों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
राज्य सचिव ने बताया कि शासन ने अधिसूचना क्र. एफ-22-142-2004-आठ, 22 अप्रैल 2015 द्वारा समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विकलांगजनों के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित करने एवं आधा किराया माफ करने का निर्देश दिया गया था। 24 नवंबर 2016 को प्रकाशित राज्य पत्र में सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर किराए में 50 प्रतिशत छूट जारी रखने का निर्देश भी था किंतु यह कागजों पर सीमित रह गया। बस सेवा में यह सुविधा अभी विकलांग व्यक्तियों को नहीं मिल पा रही है, विकलांगजनों से पूरा कराया लिया जाता है। भिण्ड आरटीओ अनुराग शुक्ला ने विकलांग बंधुओं का ज्ञापन लेने के बाद जिले के समस्त बस संचालकों एवं प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बुलाकर एक बैठक विकलांग बल के राज्य सचिव एवं उनके साथियों के साथ रखी गई। बैठक में बस संचालकों ने विकलांगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में प्रत्येक बस में विकलागों से आधा किराया लिया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गजेन्द्र कुशवाह, जिलाध्यक्ष अंकित जैन, रामशेष बघेल, बृजेश शाक्य, सचिव अरुण शर्मा, रामप्रकाश शाक्य एवं सह सचिव रिंकू भदौरिया, भानुप्रताप दोहरे आदि मौजूद रहे।