भिण्ड, 26 सितम्बर। वरिष्ठ मार्गदर्शक जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भिण्ड द्वारा 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भिण्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे से आठ बजे तक गौरी तालाब भिण्ड के आस-पास वर्ड वॉचित सेशन, किला परिसर भिण्ड में सुबह आठ बजे से दस बजे तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, किला परिसर में संचालित पुरातत्व संग्राहलय में 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ पर्यटन के विकास की संभावनाओं के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन एवं गौरी तालाब भिण्ड में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक गौरी तालाब स्थित धार्मिक स्थल एवं पर्यटन क्षेत्र का स्थानीय समुदाय के लोगों के साथ पर्यटन से संबंधित फोटोग्राफी एवं वीडियो सेशन का आयोजन किया जाएगा।