मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन प्रकोष्ठ स्थापित
भिण्ड, 12 अक्टूबर। जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। इसका निगरानी कक्ष जिला पंचायत भिण्ड में स्थापित किया गया है।
मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों तथा विधानसभा निर्वाचन से जुड़े विज्ञापनों और पेड न्यूज आदि के संबंध में इस कक्ष के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। यह मीडिया कक्ष नियमित कार्य करेगा। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में दी गई।
इस अवसर पर बताया गया कि उक्त कार्य के लिए निगरानी दलों का गठन किया गया हैं। इन दलों में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों और विशेषज्ञों को दायित्व दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्वाचन का अहम प्रकोष्ठ है। सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी के दल को अलग से प्रशिक्षण भी दिया गया। मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन के दल के सदस्यों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ मनोज सारियम, सचिव उप संचालक जनसंपर्क अरुण कुमार राठौर, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम अटेर पराग जैन, अन्य एसडीएम आदि भी इस समिति के सदस्य हैं।






