एससी/एसटी छात्रवृत्ति आवास सहायता योजना हेतु आवेदन 31 दिसंबर तक

भिण्ड, 12 अक्टूबर। उपसंचालक अनुसूचित जाति विकास मप्र भोपाल के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के अनुसूचित जाति/ जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन ऑनलाइन करने हेतु 31 दिसंबर तक के लिए एनआईसी पोर्टल खोला गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग भिण्ड विजय सिंह यादव ने कहा है कि समस्त संबंधित विधार्थी उपरोक्तानुसार आवेदन निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन कर योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य संस्था में प्रवेशित पात्र विधार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें।