भिण्ड, 11 अक्टूबर। मंगलवार को दबोह से दो किमी दूर बीज गोदाम और तहसील के मध्य सूनसान सडक पर पडे घायलों को दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जिससे घायलों को समय पर उपचार मिल सका।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर दो बजे दबोह थाना प्रभारी इलाके के भ्रमण पर थे, इस दौरान जब वह अपने थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया-कांक्सी की ओर जा रहे थे। तभी बीज गोदाम और तहसील कार्यालय के मध्य ग्राम सलैया की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल अचानक से एक गाय से टकरा गई और अनियंत्रित हो कर सडक पर गिर गई। जिस कारण मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक घायल भागीरथ शर्मा उम्र 95 साल निवासी ग्राम फरदुआ अत्यधिक वृद्ध होने से उठने एवं चलने में असमर्थ हो गए थे। तो वहीं दूसरा व्यक्ति मुरारी शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम फरदुआ मौके पर बेहोश हो गए। इस दौरान मोके गुजर रहे थाना प्रभारी ने तुरंत रुक कर स्थिति का जायजा लिया और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दबोह पहुंचाया। यहां दोनों घायलों समय पर उपचार मिल सका। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से घायलों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल दोनों व्यक्तियों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।






