एनएसएस ने निकाली अमृत कलश यात्रा, प्राचार्य ने दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 11 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा पंचप्रण के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई। अमृत कलश यात्रा को प्राचार्य डॉ. आरके डवरिया ने हरी झण्डी दिखाई। अमृत कलश यात्रा में समस्त स्टाफ ने पंचप्रण के साथ मिट्टी को पवित्र कलश में इकट्ठा किया। अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय से गोदग्राम कन्हारी तक किया गया। वंदे मातरम और भारत माता की जयघोष के साथ गोदग्राम में ग्राम वासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाकर मिट्टी को नमन करते हुए अमृत कलश में मिट्टी को इकट्ठा किया। ग्राम वासियों ने अमृत कलश में मिट्टी, चावल को डाला।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. गिरिजा नरवरिया ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अपने देश की मिट्टी को नमन करना एवं वसुंधरा का संवर्धन करना वीरों का सम्मान करना साथ ही देशभक्ति की भावना जागृत करना है। तत्पश्चात मिट्टी के पवित्र कलश को राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ. आरके शर्मा को सुपुर्द किया जाएगा। इनके द्वारा यह पवित्र कलश जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर स्टाफ से डॉ. रेखा सुमन, डॉ. साधना सिंह, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, प्रो. आलोककुमार मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. अंबुजा गुप्ता, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक नंदिनी पाराशर, नेहा गोस्वामी, रचना गोस्वामी, कल्पना शर्मा, नेहा कुशवाहा, पायल कुशवाहा, कल्पना, प्रियांशी श्रीवास, दुर्गा तिवारी, भूरी, शिल्पी, निक्की, प्रीति राठौड, शिवानी भदौरिया आदि छात्राएं उपस्थिति रहीं।