मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

भिण्ड, 07 अक्टूबर। नारकोटिक्स मुख्यालय इंदौर के निर्देशन में कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड के माध्यम से शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-2 द्वारा मद्यपान निषेध सप्ताह 2023 के अंतर्गत दो से आठ अक्टूबर तक मद्यपान के शारीरिक एवं मानसिक नुकसान एवं उससे हमारे जीवन पर पडने वाले प्रभावों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहनुमा खान, सुशील कुमार, शिवम परिहार रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में वर्षा सेंगर, रहनुमा खान, प्रियांशु सविता तथा निबंध लेखन में वर्षा सेंगर, प्रियांशु सविता, भारती राजावत ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मालवीय विमल ने प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मप्र एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित एवं वरिष्ठ स्वयं सेवक राहुल राजपूत पूरे समय उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं सेवकों की हौसले को बढाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में प्रो. ममता भदौरिया एवं प्रो. प्रभा तिवारी रहीं। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन के निर्देशन में किया गया।