मतदाता जागरुकता के लिए लोगो डिजाइन करें और लिखें स्लोगन

जीतें आकर्षक पुरस्कार, भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

भिण्ड, 07 अक्टूबर। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत लोगो डिजाईन एवं स्लोगन लिखें, प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी अपनी कल्पना को उडान दें, लोगो डिजाइन करें, स्लोगन लिखें और आकर्षक पुरस्कार जीतें।
प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को 21 हजार, द्वितीय प्रतिभागी को 11 हजार एवं तृतीय प्रतिभागी को 5100 रुपए की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही 10 प्रतिभागियों को एक हजार 100 का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 अक्टूबर तक ही प्राप्त प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। साथ ही नियम एवं शर्तों के अनुसार प्रतियोगी की न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए। प्रतिभागी मप्र का मूल निवासी हो। लोगो डिजाइन मौलिक और आकर्षक होना चाहिए। स्लोगन अधिकतम 25 से 30 शब्दों का मौलिक, अर्थपूर्ण और हिन्दी भाषा में होना चाहिए। लोगो और स्लोगन के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां भेजें। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि अपने नाम, मोबाइल नंबर के साथ ई-मेल आईडी कॉन्टेस्ट सीईओएमपी जीमेल डॉट कॉम पर जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ फार्मेट में भेज सकते हैं।