भिण्ड, 07 अक्टूबर। देहात थाना इलाके के तिलक नगर में एक प्रौढ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चन्द्रशेखर पुत्र देवलाल जाटव निवासी मोहित नगर सर्किट हाउस के पास भिण्ड ने देहात पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार को उसके तिलक नगर भिण्ड निवासी भाई राजनारायण जाटव उम्र 42 साल ने तिलक नगर स्थित सुरजीत जाटव के बाडे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।