विद्यालयीन शिक्षक संघ ने छह सूत्रीय ज्ञापन उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण मंत्री को सौंपा

भिण्ड, 25 सितम्बर। विद्यालयीन शिक्षक संघ मौ ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण मंत्री मप्र शासन भारत सिंह कुशवाह को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि लंबे समय से पद एवं कर्तव्य का दायित्व निभाते सहायक शिक्षक बगैर पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं हो रहे हैं, ऐसे सभी शिक्षकों को पात्रता अनुसार पदोन्नति प्रदान करने अध्यापक संवर्ग को पुरानी पेंशन प्रदान करने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने प्रदेश में लंबित केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने एवं ग्रह भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह मप्र में प्रदान करने साथ ही विद्यालयों में भृत्यों की कमी दूर करने के लिए भर्ती किए जाने तथा व भृत्यों का पदनाम कार्यालय सहायक किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि हम और सरकार शिक्षकों के साथ हैं। शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल में संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास, रविन्द्र लहरिया, नरेन्द्र दांतरे, धर्मेन्द्र, अशोक शर्मा, रामकुमार बोहरे, अवधेश कुमार सक्सेना, राघवेन्द्र गोयल, दिनेश कुमार दांतरे आदि मौजूद थे।