शटर लगाने गए कारीगर की करंट लगने से मौत

भिण्ड, 24 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर एक दुकान पर काम करने वाला कारीगर अमायन कस्बे में शटर लगाने गया, जहां ड्रिल मशीन से काम करते समय करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक भूता बाजार में संचालित गिर्राज अग्रवाल की बैल्डिंग वर्कशॉप की दुकान पर काम करने वाले राम सिंह, राहुल, संजू, देवेन्द्र, आकाश एवं जाविद खान सहित छह कारीगर अमायन में टुनटुन शिवहरे की मार्केट में नौ शटर लगाने के लिए शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे वाहन से गए थे। दोपहर करीब दो बजे जाविद खान पुत्र जुम्मन खान उम्र 28 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण कालोनी, वीरेन्द्र नगर भिण्ड लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर शटर का पाइप लगाने के लिए ड्रिल मशीन से दीवार में छेद कर रहा था। इसी दरम्यान उसे बिजली का करंट लगा और वह सीढ़ी से नीचे गिर पड़ा। अन्य कारीगर उसे लेकर पहले अमायन के अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। उसे 108 की मदद से जिला हॉस्पीटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।