भाजपा ने मेहगांव जनपद कार्यालय में किया श्रमदान
भिण्ड, 02 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाए गए एक घण्टे के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मप्र शासन के नगरीय एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ ने मेहगांव जनपद कार्यालय में श्रमदान किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की प्रेरणा से भारत के हर समाज के व्यक्तियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आई है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को लेकर स्वच्छता अभियान के प्रति लोग अपने हाथों में स्वच्छता का संदेश लेकर मोदी के साथ खडे होकर सेवा भाव का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मप्र में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत इंदौर संभाग स्वच्छता के स्थान पर प्रतिवर्ष प्रथम स्थान पर पहुंच रहा है, स्वच्छता के लिए हमें इंदौर के लोगों से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम अपने प्रदेश को, अपने गली-मोहल्ले और जिला को, साथ ही ग्राम पंचायत और शहरी आंचल में स्वच्छता के लिए ऐसा कार्य करें जिससे हम अपने नगर परिषद, नगर पालिका और महानगर को प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए प्रत्येक समाज के व्यक्तियों की जन भागीदारी अति आवश्यक है, इसके लिए हम कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी। स्वच्छता के लिए हम लोगों में प्रेरणा दें कि अपने घरों को साथ रखे सूखा कचरा और गीले कचरे को फडकने का उपयोग न करें, यह हमारे लिए प्रदूषण का खतरनाक बीमारियों का कारण बनाएं सडक पर अगर कचरा फेंकेंगे तो वातावरण प्रदूषित होता व्यक्तियों के शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होगी। इसके लिए हम सूखे कचरे और गीले कचरे को कचरा दान में रखें और सफाई कर्मचारी आपके दरवाजे पर गाडी लेकर आए तो उसको उसे गाडी में रख दें। अगर यह कर हम सब मिलकर करेंगे तो शेर हमारा स्वच्छता की ओर आगे बढेगा यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश है कि आज पूरा भारत का हर व्यक्ति स्वच्छता के लिए अपने हाथों में झाडू लेकर सुबह से ही सडक पर निकालकर सफाई के लिए कार्य करते हैं।
राज्यमंत्री भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सफाई कर्मचारियों, जनता को स्वच्छता के लिए अपने हाथों से झाडू लेकर जनपद कार्यालय में श्रमदान करते हुए लोगों को जागृत किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं जैन समूह काफी संख्या में मौजूद थे।