मुख्यमंत्री ने वेक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में दिया संबोधन जिसे एनआईसी कक्ष भिण्ड में सदस्यों ने सुना
भिण्ड, 24 सितम्बर। वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत 27 सितंबर तक प्रथम डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय, वार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को दिया गया संबोधन एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला, विकास खण्ड, वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के समय यदि नाले को भी पार करके जाना पड़ा तो हमारी टीम जा रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का पहला डोज लगाने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। यह प्रयास जनभागीदारी का है। जब हम साथ जुड़ जाते हैं, क्राइसिस मैनेजमेंट, धर्मगुरू, समाज, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाएं जुटती हैं तो प्रयास दूसरे हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी सावधानी रखें, सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। स्वयं भी मास्क लगाकर लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करें। वैक्सीनेशन ही इस संक्रमण को कंट्रोल करने का सबसे प्रभावी उपाय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा वातावरण वैक्सीनमय बनाना है। एक-एक को वैक्सीन लगाएं। गांव-गांव में सूची बनाएं, जो रह गए हैं जो उन्हें भी जोड़ें। 25, 26 सितंबर को वैक्सीन के लिए आमंत्रण दें, डोंडी पिटवाएं। अंतिम दिन पहला डोज के लिए निकालकर लोगों को वैक्सीन के लिए लाएं, दिव्यांग, बुजुर्ग को गाडिय़ों से लगाएं, जिन्हें नहीं ला सकते, उन्हें घर जाकर लगाएं। सब के सब जुट गए तो हम 27 सितंबर को पहला डोज पूर्ण कर लेंगे। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।