रूस और अल्बेनिया में जी-1 वल्र्ड रैंकिंग टेस्ट के लिए फाइट करेंगे भिण्ड के गौरव यादव

भिण्ड, 23 सितम्बर। किशोरी पब्लिक स्कूल के छात्र रहे गौरव यादव ताइक्वांडो में जी-1 वल्र्ड रैंकिंग टेस्ट कंपटीशन रूस में भारत की ओर से 54 किलो ग्राम पुरुष वर्ग में वल्र्ड रेटिंग सुधार के लिए गौरव यादव फाइट करेंगे, वे मप्र एकमात्र खिलाड़ी हैं जो वल्र्ड रैंकिंग टेस्ट दे रहे हैं। वल्र्ड रैंकिंग टेस्ट में भारतीय फेडरेशन उन्हीं खिलाडिय़ों को भेजती है जो टॉप मोस्ट खिलाड़ी होते हैं। गौरव की रैंकिंग अभी भारत में तीसरे स्थान पर है।

खिलाड़ी गौरव यादव

ज्ञात हो गौरव यादव की ताइक्वांडो की शुरुआत खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव के मार्गदर्शन में स्कूल से ही हुई थी और वहीं से वह भोपाल खेल एकेडमी में चयनित हो गए, उसके बाद चाइना, दुबई, साउथ, अफ्रीका, जॉर्डन जैसे देशों में खेल कर भारत का प्रतिनिधित्व किया और अब वल्र्ड रैंकिंग एक टेस्ट के लिए पहले रूस में 24 से 27 सितंबर तक और दूसरा वल्र्ड रैंकिंग टेस्ट दो से चार अक्टूबर तक अल्बेनिया में खेलेंगे और उसके बाद भारत वापसी सात अक्टूबर तक हो जाएगी। इस प्रतियोगिता से मिलने वाले अंकों से ओलंपिक और एशियाड जैसे खेलों के अलावा वल्र्ड की टॉप प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी के लिए रास्ता खुलता है, गौरव की इस उपलब्धि के लिए किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों के साथ साथ शिक्षक राधेगोपाल यादव क्रीड़ा भारती से प्रमोद गुप्ता, संजय, पंकज, जीवन सिंह जादौन, आलोक दैपुरिया, राहुल मिश्रा, गगन शर्मा, डॉ. योगेन्द्र यादव के साथ-साथ नगर वासियों ने बधाई दी है।